• Thu. Aug 14th, 2025

    देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रैकी कर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

    ByNews Desk

    Jul 19, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    • पन्नी और कचरा बीनने की आड़ में रेकी कर सुनसान स्थानों को बनाते थे निशाना

    • चोरी गया सम्पूर्ण माल जब्त,13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में देवास पुलिस द्वारा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” अभियान चलाया जाकर जन चौपाल के माध्यम से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा आमजन के माध्यम से लगवाये जा रहे है।

    इसी क्रम में फरियादी MPEB श्यामनगर चापड़ा के प्रबंधक ने 9 जुलाई को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके MPEB ऑफिस के स्टोर रूम से कॉपर की रॉड कीमत लगभग 40,000 रुपए चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर से थाना कमलापुर में अपराध क्रमांक धारा 331(4),305(A) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    इसी प्रकार दिनांक 17 जुलाई को फरियादी धर्मेन्द्र यादव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि फरियादी अपने परिवार के साथ बाहर गया था। जब वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था एवं घर में रखे पीतल एवं तांबे के बरतन कीमत लगभग 70,000 रुपए घर में नहीं है।

    रिपोर्ट पर से थाना कमलापुर पर धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी कर गया मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलापुर उपेन्द्र नाहर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

    पुलिस टीम के द्वारा तकनीक साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर जनसहयोग से लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किये गये, जिनमें आरोपियों के द्वारा रैकी कर चोरी की घटना करना कैद हुआ। सीसीटीव्ही फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त दोनो स्थानो पर घटना करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सम्पूर्ण माल जब्त कर अग्रिम वैधानिक
    कार्रवाई की जा रही है।

    गिरफ्तार आरोपी-
    01- रेशरान पिता तरसराज उम्र 21 वर्ष निवासी मेला ग्राउंड, हाटपीपल्या
    02- विजेन्द्र पिता अजमनसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सदर
    03- विजेन्द्रसिंह पिता अजमनसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सदर
    04- रामअवतार पिता राजपाल उम्र 29 वर्ष निवासी सज्जन सिंह कॉलोनी, बावड़िया
    05- पुष्पेन्द्र पिता अजमनसिंह उम्र 21 वर्ष निवासी सदर
    06- रेमान पिता नजौबसिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मुदीखेड़ी जिला सीहोर
    07- फरिश्ता पिता विजेन्द्र उम्र 30 वर्ष निवासी सदर
    08- लाइकी बाई पति रामअवतार यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सदर
    09- संजाबाई पति रोशन पंवार उम्र 22 वर्ष निवासी सदर
    10- सिंगलता पति दरसराज उम्र 23 वर्ष निवासी सदर
    11- रूबी पति पुष्पेन्द्र उम्र 19 वर्ष निवासी सदर
    12- कौशल्याबाई पति अजमनसिंह उम्र 52 वर्ष निवासी सदर
    13- अविशना पति रेशरान उम्र 20 वर्ष निवासी सदर

    सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कमलापुर श उपेंद्र नाहर, चौकी प्रभारी चापड़ा राकेश नरवरिया, प्रआर सचिन कश्यप, सत्यप्रकाश मिश्रा, आर विवेक, बलराम परमार की सराहनीय भूमिका रही।