देवास। जिले के शासकीय स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवास जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, देवास ने अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत देवास जिले के स्कूलों में रिफर्बिश्ड डेस्कटॉप कंप्यूटर कक्ष एवं साइंस लैब सहित अन्य भौतिक संसाधन प्रदान किए जा रहे है।
इसी कड़ी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -3, नई बिल्डिंग में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं सनफार्मास्युटिकल कंपनी हेड रविन्द्र गोयल एवं जिला परियोजना समन्वयक अजय मिश्रा के विशेष आतिथ्य में विद्यालय में कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब तथा दो आरओ सहित वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। उक्त सुविधाएं प्राप्त होने से विद्यालय के 374 विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कंप्यूटर शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा से लाभान्वित होंगे। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन के साथ की गई।अतिथियों का स्वागत शिक्षक विजय वर्मा, सुनिल चौधरी एवं सुरेन्द्र सिंह खींची ने किया।
जिला कलेक्टर ने अपने प्रेरक उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त सुविधाएं प्रदान करने का उद्देश्य बच्चों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ाने के साथ -साथ कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ना है। ताकि विद्यार्थी भविष्य में भी डिजिटल शिक्षा की तैयारी आसानी से कर पाएं। उक्त सुविधाओं से बच्चों को डिजिटल एवं तकनीकी क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। इसके साथ ही “यह पहल छात्रों को आवश्यक कंप्यूटर कौशल विकसित करने में सक्षम करेगी, जिससे भविष्य में उनकी सफलता की संभावनाएं बढ़ेगी।”
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर द्वारा शाला में संचालित दो बालक छात्रावास एवं एक दिव्यांग छात्रावास का अवलोकन करने के साथ बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की शिक्षकों से जानकारी ली गई तथा विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व सनफार्मा कंपनी द्वारा, आसरा सामाजिक संस्था के माध्यम से समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा कंपनी हेड को सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बीआरसी किशोर वर्मा ने किया व आभार संस्था प्रभारी सुरेश ठाकुर ने माना। इस अवसर पर आसरा सामाजिक संस्था के सदस्य शैलु श्रीवास्तव, सनफार्मा के सीएसआर एक्जीक्यूटिव शेख निसार, जनशिक्षक निसार खान, संजय कारपेंटर सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।





