• Thu. Aug 21st, 2025

    जांच दल ने कन्‍नौद और खातेगांव अनुभाग में पेट्रोल/डीजल पम्पों पर की कार्रवाई

    ByNews Desk

    Jul 16, 2025
    Petrol pump
    Share

     

    सिद्धेश्‍वर फिलिंग स्टेशन ग्राम दुलवा में निर्धारित सीमा से अधिक पेट्रोल पाए जाने पर 3628 लीटर पेट्रोल जब्त किया एवं कम पेट्राल देने पर दो नोजल किए सील

    धर्मेश्‍वर फिलिंग स्टेशन ग्राम कलमा फाटा में कम पेट्राल देने पर एक नोजल किया सील

    देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में पेट्रोल/डीजल पम्पों की लगातार जांच की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अनुभाग खातेगांव अंतर्गत मेसर्स सिद्धेश्‍वर फिलिंग स्टेशन ग्राम दुलवा (नेमावर) की जांच दल द्वारा की गई।

    जांच के दौरान पेट्रोल पम्प परिसर में पेट्रोल विक्रय के लिए स्थापित डिस्पेन्सिंग यूनिट के 2 नोजलों में 5 लीटर के सत्यापित को निकल माप से डिलेवरी की जांच करने पर पेट्रोल की डिलेवरी 100-100 एमएल लगभग कम पाये जाने के कारण पेट्रोल के 2 नोजल जांच दल द्वारा सील किए गए।

    कार्रवाई के दौरान दोनों नोजलों से पेट्रोल के विक्रय पर रोक लगाई गई तथा परिसर में स्थापित भूमिगत टैंक में उपलब्ध पेट्रोल के स्‍टॉक (डिप अनुसार एवं स्‍टॉक पंजी अनुसार) में अंतर निर्धारित सीमा से अधिक पाए जाने के कारण 3628 लीटर पेट्रोल को जब्त किया गया।

    इसी प्रकार अनुभाग कन्नौद तहसील सतवास अंतर्गत मेसर्स धर्मेश्‍वर फिलिंग स्टेशन ग्राम कलम फाटा की जांच जिला आपूर्ति अधिकारी एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी देवास के संयुक्त दल द्वारा की गई। जांच के दौरान पेट्रोल पम्प पर स्थापित डिस्पेन्सिंग यूनिट के 1 नोजल में 5 लीटर के सत्यापित कोनिकल माप से जांच करने पर पेट्रोल (एक्ट्रा प्रिमियम 95) की डिलेवरी 50 एमएल लगभग कम पाए जाने पर जांच दल द्वारा नोजल को सील कर पेट्रोल (एक्ट्रा प्रिमियम 95) के विक्रय पर रोक लगाई गई।

    उल्‍लेखनीय है, कि कलेक्टर ने जिले के समस्त पेट्रोल/डीजल पंपों के भूमिगत टैंकों में पानी की उपस्थिति की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं को नोजल से प्रदाय किए जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता/मात्रा तथा पेट्रोल पंपों पर आवश्यक नागरिक सुविधाओं जैसे-निःशुल्क हवा, पेयजल, महिला एवं पुरुष के लिए पृथक-पृथक शौचालय की उपलब्धता तथा पेट्रोल पंप के शौचालयों की सफाई व्यवस्था के लिए जांच दल का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।