• Thu. Aug 21st, 2025

    रायपुर: प्रदेश में अब तक 378.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

    ByNews Desk

    Jul 16, 2025
    Dewas weather
    Share

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 378.2 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 598.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 189.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

    राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 292.0 मिमी, सूरजपुर में 483.6 मिमी, जशपुर में 507.2 मिमी, कोरिया में 416.5 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 382.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 362.1 मिमी, बलौदाबाजार में 365.4 मिमी, गरियाबंद में 323.1 मिमी, महासमुंद में 346.3 मिमी और धमतरी में 323.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 398.7 मिमी, मुंगेली में 266.1 मिमी, रायगढ़ में 526.9 सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 387.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 510.6 मिमी, सक्ती में 450.1 मिमी, कोरबा में 471.9 मिमी और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 394.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।

    दुर्ग जिले में 311.3 मिमी, कबीरधाम में 274.2 मिमी, राजनांदगांव में 303.0 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 488.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 251.5 मिमी, बालोद में 381.4 मिमी और बस्तर जिले में 442.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।

    कोंडागांव में 265.4 मिमी, कांकेर में 367.0 मिमी, नारायणपुर में 315.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 400.1 मिमी, सुकमा में 233.7 मिमी और बीजापुर में 452.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।