भौंरासा (मनोज शुक्ला)। देवास-भोपाल फोरलेन टोल प्लाजा पर टोल टैक्स तो भरपूर वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर राहगीरों को निराशा ही मिल रही है।
टोल प्लाजा के आसपास जहां रात में लाइट की व्यवस्था नहीं होने से अंधेरा रहता है, वहीं अब कुछ जगह साइड पट्टी में गारा होने से बाइक चालकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, सोनकच्छ से लेकर देवास तक कई स्थानों पर रोड के दोनों ओर किनारों को मोरम की जगह गारे से भर दिया गया है। बारिश के चलते यह गारा कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे टू-व्हीलर चालकों को संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। आएदिन वाहन फिसलने की घटनाएं हो रही हैं। महिलाएं और बुजुर्ग गिरकर घायल हो रहे हैं, जबकि तेज गति से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण साइड से बाइक चलाना और भी खतरनाक हो जाता है।
टोल टैक्स वसूली जारी, सुविधाएं गायब
राहगीरों का कहना है टोल टैक्स का भुगतान करने के बावजूद लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कई बार वाहन चालकों को टोल पर लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। रात के समय पर्याप्त रोशनी नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
अधिकारी ने दी सफाई
इस विषय में जब टोल कंपनी के रखरखाव अधिकारी पीयूष सिंह से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया, “हमारी ओर से मोरम ही डलवाई गई थी, लेकिन टोल के पास बड़े वाहन खड़े हो जाने से साइड की पट्टी खराब हो गई है। हमने इस संबंध में कंपनी को लिखित में शिकायत भेज दी है। जैसे ही मौसम साफ होगा, दो-चार दिनों में दोनों ओर की साइड पट्टियों को पक्की मोरम से भरवा दिया जाएगा।”
जनहित में आग्रह
स्थानीय नागरिकों ने टोल कंपनी और प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन की साइड पट्टियों को तत्काल दुरुस्त किया जाए, जिससे बरसात के मौसम में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।