इंदौर

इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली प्रदाय सुधार के लिए गंभीरता से प्रयास

Share

 

– ग्रिडों, लाइनों, ट्रांसफार्मरों के मेंटेनेंस के साथ ही फीडरों का विभक्तिकरण भी

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर शहर के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली प्रदाय में गुणात्मक सुधार के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर सुधार कार्य की प्रति सप्ताह समीक्षा भी की जा रही हैं। शहर अधीक्षण यंत्री दिलीप कुमार गाठे ने बताया कि सांवेर रोड, पालदा, उज्जैन रोड, राऊ, धार रोड जीएनटी मार्केट, पोलोग्राउंड इत्यादि क्षेत्र के उद्योग संचालकों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से बिजली अधिकारियों का सतत संवाद जारी हैं, ताकि उनकी परेशानी खत्म हो, सुझावों पर अमल लाया जा सके।

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि पश्चिम संभाग द्वारा रामबली, गोपाला कंपाउंड, अवंतिका नगर, लक्ष्मीबाई नगर, पोलोग्राउंड के 11 केवी फीडरों का मेंटेनेंस किया गया हैं। डेढ़ किमी क्षेत्र में तार बदले गए हैं। 7 स्थानों पर ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस कर पेटी बदली गई हैं। मध्य शहर संभाग द्वारा राऊ के एमपीआईडीसी एवं अन्य फीडर के साथ ही धार रोड जीएनटी मार्केट फीडरों का मेंटेनेंस किया गया, साथ ही 12 ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस कर पेटी बदली गई है।

शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि सांवेर रोड, उज्जैन रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर संभाग द्वारा ई सेक्टर स्थित ग्रिड का रिनोवेशन, मार्डन ग्रिड में आईसोलेटर बदलने के साथ ही सेक्टर सी के फीडर का विभक्तिकरण किया गया, ताकि आपूर्ति में गुणात्मक सुधार नजर आए। 33 केवी फीडरों व 11 केवी फीडरों का मेंटेनेंस किया गया हैं।

आरडीएसएस अंतर्गत 33 केवी की सप्लाय से संचालित होने वाले 38 उच्चदाब उद्योगों की मदद के लिए नए कार्य जारी हैं, जो 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुके हैं, इससे ट्रिपिंग घटेगी, गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी। उत्तर क्षेत्र में 40 ट्रांसफार्मरों का मेंटनेंस किया गया, पेटियां भी बदली गई।

इंदौर शहर के दक्षिण संभाग के पालदा उद्योगिक क्षेत्र में 11 केवी के 6 फीडरों पर ट्रि ब्रांच कटिंग, इंसुलेटर, जम्पर इत्यादि के कार्य किए गए, ग्रिड पर अन्य जरूरी कार्य किए गए। वरूण विक्ट्री फैक्टरी के पास से आरडीएसएस अंतर्गत फीडर का विभक्तिकरण कार्य किया गया है, इससे उद्योगों की आपूर्ति में सुधार आया है।

220 केवी बिचौली अति उच्चदाब ग्रिड से नया 33 केवी पैंथर लाइन फीडर की मंजूरी दी गई हैं, इससे 33 केवी से संबंधित औद्योगिक उच्चदाब उपभोक्ता को और अच्छी बिजली मिलेगी, 11 केवी लाइनों की ट्रिपिंग में भी कमी आएगी। पालदा औद्योगिक क्षेत्र में आगे जाकर एक नया ग्रिड भी प्रस्तावित हैं।

पालदा औद्योगिक क्षेत्र में आपूर्ति संबंधी त्वरित मदद के लिए एक अतिरिक्त वाहन भी लगाया गया है। इससे शिकायतों के समाधान में समय कम लग रहा है। श्री गाठे ने बताया कि उद्योग संचालकों के साथ सतत संवाद कायम रहेगा, ताकि औद्योगिक विकास को गति मिलती रहे।

Related Articles

Back to top button