वैन, 9 घरेलू गैस एवं 1 विद्युत चलित गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की
देवास। जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरुपयोग रोकने के लिए कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी दिनेश अहिरवार ने बताया कि खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा भार्गव कार केयर एवं आटो पार्टस बामनखेडा, बिलावली पर छापा मारा। दुकान में 1 घरेलू गैस सिलेण्डर (HPCL कंपनी) को पाइप के माध्यम से गैस रिफिलिंग मशीन से जोड़कर मारूति वैन के ईंधन टैंक में गैस रिफिलिंग करना पाया गया।
जांच के दौरान आटो पार्टस की दुकान के एक कमरे में 8 नग घरेलू गैस सिलेण्डर HPCL कंपनी के (7 भरे 1 खाली) रखे पाए गए। जांच दल ने मौके से मारूति वैन, 9 घरेलू गैस सिलेण्डर (7 भरे, 1 खाली, 1 आंशिक भरा) एवं 1 विद्युत चलित गैस रिफिलिंग मशीन मय गैस पाइप जब्त कर दुकान संचालक रमन भार्गव पिता प्रभात भार्गव एवं वाहन मालिक सुनील प्रजापत पिता अम्बाराम प्रजापति निवासी ग्राम कालूखेड़ी के विरूद्ध प्रकरण तैयार किया गया। जब्त सामग्री की कुल कीमत 81 हजार 160 रुपए है।
मौके से जब्त वाहन को थाना बीएनपी की अभिरक्षा एवं जब्त 9 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 1 विद्युत चलित गैस रिफिलिंग मशीन मय पाइप को मां चामुण्डा गैस एजेन्सी देवास की सुपुर्दगी में दिए गए। कार्रवाई सहायक आपूर्ति अधिकारी भानसिंह राय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चेतन वर्मा द्वारा की गई।
