• Wed. Aug 20th, 2025

    शासकीय सेवा के लिए मुस्कुराते हुए कराए दस्तावेज परीक्षण

    ByNews Desk

    Jun 23, 2025
    Mpeb news
    Share

     

    – पहले दिन 180 युवाओं ने ऊर्जा विभाग के पदों के लिए परीक्षण में भाग लिया

    इंदौर। मप्र ऊर्जा विभाग के अधीन बिजली कंपनी के विभिन्न पदों के लिए चयनित युवाओं के दस्तावेजों का परीक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। पहले दिन कुल 180 युवाओं ने द्स्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया में प्रसन्नता के साथ भाग लिया।

    पोलोग्राउंड इंदौर में तीन स्थानों पर दस्तावेज परीक्षण के लिए कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमें गठित कर सोमवार सुबह कार्य प्रारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान, इंदौर क्षेत्र के मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। दोनों ही अधिकारियों ने युवाओं से चर्चा की, दस्तावेज भी देखे।

    Indore news

    पहले दिन इंदौर के कंपनी मुख्यालय की टीमों ने जूनियर इंजीनियरों पदों के लिए सफल 34 युवाओं के दस्तावेजों का परीक्षण किया, वहीं इंदौर रीजन की टीमों ने कार्यालय सहायक श्रेणी 3 के पदों के लिए चयनित 79 उम्मीद्वारों के दस्तावेजों का मिलान किया।

    इसी तरह उज्जैन में 67 युवाओं की दस्तावेजों की जांच ज्योतिनगर स्थित मप्रपक्षेविविकं परिसर में की गई।

    मुख्य महाप्रबंधक श्री चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर, उज्जैन में दस्तावेज परीक्षण के लिए अनुभवी टीमें गठित कर प्रभावी व्यवस्था की गई हैं। परीक्षण अगले दो दिन और चलेगा, जिसमें लाइनमैन, सहायक प्रबंधक मासं, सहायक प्रबंधक सूप्रौ समेत अन्य पदों पर चयनित उम्मीद्वारों के दस्तावेजों का मिलान किया जाएगा। लाइनमैन के लिए चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण भी होगा।