• Wed. Jul 16th, 2025

    पीपलरावां उपमंडी में 16 जून से शुरू होगी लहसुन, प्याज और आलू की खरीदी

    ByNews Desk

    Jun 12, 2025
    Onion, garlic, patato
    Share

     

    सोनकच्छ। स्थानीय किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पीपलरावां में 16 जून से उपमंडी में लहसुन, प्याज और आलू की खरीदी की जाएगी। इसका शुभारंभ किसानों की सुविधा और कृषि उपज के बेहतर विपणन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

    देवास जिला कृषि उत्पादन के मामले में प्रदेश में अग्रणी माना जाता है, विशेष रूप से क्षेत्र के किसान बड़ी मात्रा में लहसुन, प्याज और आलू का उत्पादन करते हैं। इन उपजों की सही तौल, उचित दाम और नगद भुगतान की उपलब्धता लंबे समय से किसानों की प्रमुख मांग रही है।

    अब उपमंडी पीपलरावा में ये सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। किसानों को अपनी उपज के लिए बाजार भटकना नहीं पड़ेगा और न ही बिचौलियों के चक्कर में पड़कर घाटा उठाना पड़ेगा।

    मुख्य सुविधाएं-
    ✔️ सही तौल की व्यवस्था
    ✔️ उचित एवं पारदर्शी मूल्य निर्धारण
    ✔️ विक्रय के तुरंत बाद नगद भुगतान
    ✔️ स्थानीय स्तर पर विपणन सुविधा

    किसानों से अपील-
    मंडी सचिव रूमान सिंह ने किसानों से अपील की है कृषि उपज को निर्धारित तिथि 16 जून से उपमंडी पीपलरावां में लाएं और सुविधाजनक तरीके से विक्रय करें। इससे समय और परिवहन लागत दोनों की बचत होगी।