खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुए 26 वाहन जब्त

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में खनिज, राजस्व तथा पुलिस विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में 30 मई से 5 जून तक लगातार खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया, कि 30 मई को नेमावर के मसानिया घाट से पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली, सतवास के राजोर घाट से 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली व सतवास के ही फतेहगढ़ घाट से 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए।

इसी प्रकार दिनांक 4 जून को नेमावर घाट से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, चौबाराधीरा से एक जेसीबी तथा एक ट्रैक्टर जब्त किया। इसी प्रकार 5 जून को सतवास के तमखान-रवलास घाट से 5 ट्रेक्टर-ट्रॉली तथा फतेहगढ़ घाट से 2 ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं।
जब्त वाहनों पर मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के अध्याय -5 के नियमानुसार नियम 18 तथा नियम 19 के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में अर्थदंड अधिरोपित किये जाने हेतु प्रेषित किये जाएंगे।
उक्त कार्रवाई जिले में अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा भण्डारण तथा ओव्हरलोड अवैध परिवहन में लगातार जारी रहेगी।



