Indore बिजली कंपनी के एमडी ने इंदौर में NABL लैब की परीक्षण गतिविधियां देखी

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कॉलिब्रेशन लेबोरेटरी (NABL) की पोलोग्राउंड इंदौर स्थित लेब की परीक्षण गतिविधियों का निरीक्षण किया।
श्री सिंह ने ट्रांसफार्मर , केबल, कंडक्टर की टेस्टिंग की अत्याधुनिक व स्वचलित गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर ही कैबल एवं कंडक्टर के परीक्षण के साथ ही आइल टेस्टिंग को भी देखा और आनलाइन रिपोर्ट प्राप्त की।

उन्हें बताया गया कि यहां हजारों ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग हो चुकी हैं। पूरा कार्य भारत सरकार के मानकों के अनुरूप हो रहा हैं। श्री सिंह ने इस लैब को आत्म निर्भरता का प्रतीक बताया एवं कहा कि कंपनी के कार्यों की गुणवत्ता में ऐसे संस्थानों से मदद मिलती हैं, जो आगे जाकर उपभोक्ता सेवा और संतुष्टि को बढ़ाती हैं।
श्री सिंह को लेब की जानकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन ने दी। श्री सिंह ने रेलवे लाइन के पास कर्मचारी क्वार्टरों की साइट भी देखी एवं वहां सुधार कार्यों की आवश्यकता जताई।



