• Wed. Oct 22nd, 2025

    गायत्री परिवार ने की सड़कों पर नशे की नाकाबंदी

    ByNews Desk

    Jun 1, 2025
    Gaytri parivar
    Share

     

    – अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर गायत्री परिवार के विविध कार्यक्रम

    देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में देशभर में गायत्री परिवार की शाखाओं द्वारा 31 मई को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जोश और उमंग के साथ नशाबंदी आयोजनों के विविध कार्यक्रम संपन्न किए जाते हैं। कहीं रैलियां निकाली जाती हैं, तो कहीं नुक्कड़ नाटक, कहीं स्कूल–कॉलेजों में सेमिनार आयोजित किए जाते हैं।

    गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गायत्री शक्तिपीठ एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर की संरक्षिका दुर्गा दीदी के मार्गदर्शन में बाल संस्कार शाला के नन्हें–मुन्ने बच्चों द्वारा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा गायत्री शक्तिपीठ की आसपास की कॉलोनियों में जोरदार नारों के साथ नशामुक्ति रैली निकाली गई।

    नशामुक्ति रैली में बच्चों के हाथ में नशाबंदी की तख्तियां और ज़ुबान पर जोरदार नशामुक्ति नारे गूंज रहे थे, जिससे आमजन प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए।

    गायत्री परिवार देवास के जिला समन्वयक हरिराम जिराती एवं उज्जैन उपजोन प्रभारी महेश आचार्य के नेतृत्व में बाल संस्कार शाला के नन्हें–मुन्ने बच्चों ने जोरदार नारों और गीतों के साथ नशाबंदी रैली का सफल आयोजन किया।

    Dewas news

    आयोजन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की उपसंचालक संगीता यादव एवं नगर निगम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र सेन भी शामिल हुए। रैली में गीतों के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया।

    गजरा गियर्स चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर गायत्री परिवार ने नशाबंदी अभियान पर बड़ा संदेश दिया। रैली के बाद गायत्री शक्तिपीठ सभागार में सामूहिक शपथ हुई और नशे के दुष्परिणामों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें सामाजिक न्याय विभाग के सुरक्षा प्रभारी राघवेंद्र सेन ने सामूहिक शपथ दिलाई।

    गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने अभियान पर जानकारी देते हुए बताया कि युवा प्रकोष्ठ द्वारा विगत कई वर्षों से अनवरत रूप से इस अभियान पर कार्य किया जा रहा है। अभी तक 185 नशामुक्ति आयोजनों के माध्यम से लोगों को नशाबंदी के संकल्प दिलाने में सफलता मिली है।

    प्रोजेक्टर फिल्म के माध्यम से स्कूल, कॉलेज एवं गांव–गांव में लगातार नशामुक्ति सेमिनारों का आयोजन भी गायत्री परिवार देवास द्वारा किया जा रहा है, जिससे आमजन को बड़ा लाभ प्राप्त हो रहा है।

    कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक अरविंद शर्मा ने बताया कि मैं 32 वर्षों से तंबाकू सेवन करता था। 2009 में शांतिकुंज हरिद्वार गया था, वहां यज्ञ में मैंने नशा न करने का संकल्प लिया और तब से आज तक नशे से दूर हूं तथा दूसरों को भी इसके विरुद्ध प्रेरित करता हूं।

    गायत्री परिवार के महेश पंड्या, कन्हैयालाल मोहरी, सुरेंद्र दुबे, केशव पटेल, हजारीलाल चौहान, गोपाल श्रीवास्तव, रमेश नागर, रामनिवास कुशवाह, देवकरण कुमावत, मंजू पटेल, कैलाशसिंह ठाकुर, दिलीप मिश्रा सहित कई परिजनों का विशेष योगदान रहा।

    रैली में महेंद्र राठौर, नीति श्रीवास्तव, कांतिलाल पटेल, अर्पण सोलंकी, प्रदीप दुबे, कांतिलाल मंडलोई, मुनीश नामदेव, अरुण शैव्य, ओ.पी. श्रीवास्तव, संतोष शर्मा सहित नन्हें–मुन्ने बच्चे एवं परिजनों ने सहभागिता की।

    कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक देवीशंकर तिवारी ने आभार व्यक्त किया।