,

प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया अतिक्रमण

Posted by

Share

– नगर कांटाफोड़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
– डबल मंजिल मकानों पर चली पोकलैंड मशीन
कांटाफोड़ (सोहन राठौर)। नगर में सत्यनारायण मंदिर से चंद्रकेशर नदी के पुल तक रोड निर्माण के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर किया। एसडीएम अभिषेक सिंह, तहसीलदार प्रियंका चौरसिया, नायब तहसीलदार संगीता महतो, मुख्य नगर परिषद अधिकारी सतीश घावरी, टीआई केसी पर्ते आदि ने दलबल के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण के मामले में नगर कांटाफोड़ में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। प्रशासन द्वारा 6 जेसीबी की मदद से पक्के निर्माणों को तोड़ा गया। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान नगर परिषद के सैकड़ों कर्मचारी साथ रहे। साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। विद्युत विभाग के जेई धनंजय परिहार अपने सभी कर्मचारी के साथ उपस्थित रहे। एसडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि बिना किसी विवाद के 8 घंटे की लगातार कार्रवाई से अतिक्रमण को हटाया गया। इसके लिए मैं सभी धर्मों के लोगों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। पूरी कार्रवाई में 189 मकानों व दुकानों पर अतिक्रमण हटाया गया। वहीं पांच मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *