• Sun. Jul 20th, 2025

    वीरता और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

    ByNews Desk

    May 29, 2025
    Tonk khurd news
    Share

     

    टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। ग्राम खरेली में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ हुई।

    कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रनिष्ठा को स्मरण किया गया। कुशालसिंह सोलंकी, शिवपालसिंह राजपूत, ओमेंद्रसिंह राजपूत, देवेंद्रसिंह सोलंकी आदि ने महाराणा प्रताप के आत्मबल और मातृभूमि की स्वतंत्रता के प्रति अटूट निष्ठा को याद करते हुए उनके संघर्षशील जीवन और राष्ट्र उत्थान के कार्यक्रम पर विचार व्यक्त किए। उनका जीवन हमें सिखाता है कि आत्मसम्मान और देश की स्वतंत्रता सर्वोपरि है।

    Tonk khurd news

    महाराणा प्रताप ने विभिन्न जातियों और धर्मों को साथ लेकर एकजुटता की मिसाल पेश की। प्रताप का संघर्ष केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रव्यापी अस्मिता की रक्षा का प्रयास था।

    कार्यक्रम में सरदारसिंह राजपूत, अजयसिंह सोलंकी, महिपाल सिंह, दयाल सिंह, विजेंद्र सिंह, डॉ. कुशलपाल सिंह, दिलीप सिंह, राजेंद्र सिंह, शंकर सिंह, विशाल सिंह, राकेश सिंह, मोहन जाट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजयसिंह सोलंकी ने किया। आभार जनपद प्रतिनिधि ओमेंद्रसिंह सोलंकी ने माना।