• Wed. Jul 23rd, 2025

    भोलेनाथ मंदिर में भंडारा आज

    ByNews Desk

    May 28, 2025
    Muni baba
    Share

    देवास। बालगढ़ रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर के संत मुनि बाबा 13 मई को ब्रह्मलीन हो गए।

    देवलोक गमन पश्चात 14 मई को भोलेनाथ मंदिर में देवास-इंदौर-उज्जैन के वरिष्ठ संतों ने मुनि बाबा को समाधि दी। 28 मई को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक भोलेनाथ मंदिर प्रांगण में भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है।

    मंदिर समिति ने देवास के समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।