• Thu. Jun 19th, 2025

    इंदौर में आंधी से बाधित हुई बिजली आपूर्ति, बिजली लाइनों पर पेड़ों की शाखाएं गिरीं

    ByNews Desk

    May 21, 2025
    Electricity maintenance
    Share

    इंदौर। बुधवार शाम आई तेज आंधी ने इंदौर शहर में कहर बरपाया। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि शहर के विभिन्न इलाकों में कई पेड़ और उनकी भारी-भरकम शाखाएं बिजली की लाइनों पर गिर गईं। इस कारण शहर के कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

    मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, आंधी के बाद आपातकालीन टीमों को तुरंत सक्रिय किया गया। बिजली कर्मचारियों ने जोखिम उठाते हुए कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं हटाईं और टूटे हुए तारों को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। कंपनी के अनुसार, अधिकांश स्थानों पर आधे घंटे से एक घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जबकि कुछ स्थानों पर अब भी मरम्मत का कार्य जारी है।

    कर्मचारियों ने दिखाई तत्परता-
    आपात स्थिति से निपटने के लिए कंपनी के लाइन स्टाफ, इंजीनियर और ऑपरेशन टीम तुरंत हरकत में आए। किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बिजली बहाली का कार्य किया गया।

    कंपनी ने की अपील-
    बिजली वितरण कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम खराब होने की स्थिति में खुले क्षेत्रों, पेड़ों या विद्युत लाइनों के पास न जाएं। साथ ही जिन क्षेत्रों में कार्य जारी है, वहां धैर्य बनाए रखें और सहयोग करें।