इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बुधवार को उज्जैन में सिंहस्थ से जुड़े कार्यों के संबंध में मीटिंग ली। जीआईएस सर्वे एक माह में पूरा करने को कहा। अन्य कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश भी दिए।
श्री सिंह ने सदावल और नानाखेड़ा में ग्रिड स्थल भी देखें। प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने उज्जैन जिले की बिजली वितरण व्यवस्थाओं, मेंटेनेंस, वर्षाकाल के पूर्व की तैयारियों के संबध में भी चर्चा कर निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया, मुख्य अभियंता उज्जैन बीएल चौहान, उज्जैन के अधीक्षण अभियंता पीएस चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
