स्पोर्टस

देवास में संभाग स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share

 

– कई जिलों की 22 टीम ले रही हैं हिस्सा

देवास। खेल भावना, अनुशासन और कठोर परिश्रम के प्रतीक क्रिकेट का आयोजन सरदाना हायर सेकंडरी स्कूल में संभाग स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में प्रारंभ हुआ।

मध्यप्रदेश लीग के डायरेक्टर प्रसून कनमणिकर ने उद्घाटन अवसर पर कहा, कि खेल केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का एक सशक्त माध्यम है। एक सफल खिलाड़ी बनने के लिए शारीरिक दक्षता के साथ-साथ मानसिक अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। कठोर परिश्रम एवं अनुशासन से खिलाड़ी सफलता प्राप्त करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद मकसूद अली ने की। विशेष अतिथि ललित सरदाना, आदिल पठान एवं महेश सोनी थे।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी ने बताया, कि स्वर्गीय ठाकुर श्याम सिंह रघुवंशी की स्मृति में संभाग स्तरीय टी-20 मैच का आयोजन देवास क्रिकेट एसोसिएशन, चामुंडा क्रिकेट क्लब एवं प्रो क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में इंदौर, उज्जैन, देवास शाजापुर आदि जिलों की 22 टीम भाग लेगी। मैच 4 जून तक चलेंगे।

उन्होंने कहा, कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन हार से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि हर हार को अनुभव मानकर आगे बढ़ना चाहिए। खेल भावना के साथ मैदान में उतरें, एक-दूसरे का सम्मान करें और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुए।

सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।

अतिथियों का स्वागत शांतनु रघुवंशी, राजेंद्र पाटीदार, शोएब खान, इंद्रजीत राठौर, ऋषभ रघुवंशी, आशीष सिंह, मुकेश सिंह, जमील खान, हर्ष पवार, निरुति रघुवंशी एवं निवेदिता माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन शोएब पठान ने किया। आभार आदिल पठान ने माना।

Related Articles

Back to top button