रोजगार मेले में 432 आवेदक पहुंचे, 269 का हुआ प्राथमिक चयन

देवास। युवाओं के भविष्य को नई उड़ान देने वाला युवा संगम रोजगार मेला शुक्रवार को एक बड़ी उपलब्धि के साथ संपन्न हुआ। विकास नगर स्थित आईटीआई प्रांगण में आयोजित इस मेले में 32 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों ने भाग लिया और कुल 269 युवाओं को प्राथमिक चयन अथवा ऑफर लेटर देकर उनके सपनों को साकार करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया। आयोजन का उद्देश्य न केवल रोजगार देना था, बल्कि स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन और प्रोत्साहन भी देना रहा।

आयुक्त तकनीकी शिक्षा कौशल रोजगार एवं उद्योग विभाग तथा जिला प्रशासन देवास के आदेशानुसार बेरोजगार आवेदकों को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम का आयोजन किया गया। युवा संगम में स्वरोजगार रोजगार अप्रेन्टीस के लिए कुल 425 आवेदकों ने मेला स्थल पर उपस्थित होकर पंजीयन कराया। मेले में कुल 32 निजी संस्थाओं ने उपस्थित होकर कुल 269 आवेदकों का प्राथमिक चयन/ऑफर लेटर का वितरण किया।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया, कि युवा संगम आयोजन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, एनआरएलएम तथा अन्य शासकीय विभागों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया एवं कैरियर काउन्सिलिंग की गई। युवा संगम अन्तर्गत स्वरोजगार योजना में उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु स्वीकृत ऋण प्रकरणों के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
रोजगार मेले का शुभारंभ प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी विजेन्द्र बिंजौलिया एवं प्राचार्य आईटीआई देवास संतोष रोहित ने किया। युवा संगम मेले में प्रबन्धक उद्योग विभाग आरती बडोल, एनआरएलएम से रीना भगोरे, प्राचार्य पॉलिटेक्नीक देवास, एसयू कुरैशी, अतुल शर्मा, राजेश राठौर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।



