टोंकखुर्द/देवास (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने तहसील कार्यालय टोंकखुर्द के सहायक ग्रेड-3 विक्रमसिंह मालवीय को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर श्री सिंह गुरुवार को तहसील कार्यालय टोंकखुर्द में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यायालयीन राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि श्री मालवीय, सहायक ग्रेड-तीन, तहसील कार्यालय टोंकखुर्द की तहसीलदार टोंकखुर्द के प्रवाचक के पद पर तत्समय पदस्थ अवधि के आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में पेशी दिनांक एवं मूल प्रकरणों पर पेशी दिनांक में अन्तर पाया गया।
अधिकांश राजस्व प्रकरणों में राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत भी लंबे समय तक प्रकरणों में कार्यवाही नहीं की जा रही है एवं एक-एक माह व्यतीत हो जाने के बाद भी राजस्व प्रकरणों में पेशी नहीं लगाई जाती है। पूर्व में भी कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के कारण इन्हें तहसीलदार द्वारा प्रवाचक के पद से हटाया गया था। अतएव अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही/उदासीनता तथा गंभीर अनियमितता बरतने के फलस्वरूप इन्हें मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम 9 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में मालवीय, सहायक ग्रेड-तीन, का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोनकच्छ रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
