• Sun. Jul 20th, 2025

    सतपुड़ा एकेडमी ने रचा शत-प्रतिशत सफलता का इतिहास

    ByNews Desk

    May 13, 2025
    CBSE result
    Share

     

    – 12वीं एवं 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

    देवास (दिनेश सांखला)। मक्सी रोड स्थित सतपुड़ा एकेडमी के विद्यार्थियों ने 12वीं के साथ-साथ 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भी शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर विद्यालय एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और संकल्प के साथ न केवल उत्तीर्णता प्राप्त की, बल्कि उच्च अंक अर्जित कर उत्कृष्टता का परिचय दिया।

    12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में प्रेरणा बैस ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निहारिका वर्मा ने 86.2, पृथ्वीराज सिंह परिहार ने 82.4, और किरण वर्मा ने 74.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। बायो संकाय में अथर्व उपाध्याय ने 80.4, रोशनी ने 75.8 और महक पटेल ने 72 प्रतिशत
    अंक अर्जित किए। मैथ्स संकाय में श्रुति कारपेंटर ने 74.2 और सोनम चौहान ने 72.4 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त की।

    इसी प्रकार 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम के साथ विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को कायम रखा।

    विद्यालय की इस दोहरी उपलब्धि पर वैभव विहार शिक्षा समिति के अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संस्था संचालक भानुप्रताप सिंह सेंधव, प्राचार्य वीएस जाब, उपप्राचार्य रश्मि रघुवंशी एवं स्कूल स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।

    विद्यालय परिवार ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग को दिया।