– 10 मिनट के अंतराल में कम से कम समय में 1 से 25 तक पहाड़ा सुनाने वाले 10 बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने समर वैकेशन (ग्रीष्म कालीन अवकाश) में कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल प्रारंभ की है।
जिले के कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों द्वारा 1 से 25 तक का पहाड़ा सुनाने पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। कम से कम समय में 01 से 25 तक पहाड़ा सुनाने वाले टॉप-10 बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता की अवधि 15 जून तक होगी। प्रतिभागी बच्चों को 10 मिनट के अंदर पहाड़ा 1 से 25 तक सुनाते हुए वीडियो बनाकर अपने संबंधित स्कूल प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करना होगा।
इस प्रतियोगिता में शासकीय विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। विजेता टॉप-10 प्रतिभागी विद्यार्थियों को कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी देवास 99265-00317, डीपीसी-98936-68626 से संपर्क कर सकते हैं।
