• Fri. Jul 18th, 2025

    हज यात्रियों का किया आत्मीय अभिनंदन

    ByNews Desk

    May 12, 2025
    Dewas news
    Share

     

    – हज पर देश की अमन-चैन की करेंगे दुआ

    देवास। हज यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर अभिनंदन किया गया। शेख शाद, निशात जहां, दिलशाद अहमद को मिठाई खिलाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

    हज यात्रियों ने कहा कि हज पर देश की अमन-चैन की दुआ करेंगे। इस अवसर पर खुर्शीद आलम खान, जूही रानी, अरमान खान, ख्वाजा खान, अल्ताफ आलम खान, इकबाल खान, नौशाद खान, शहजाद खान, वरिष्ठ रोटेरियन सुधीर पंडित, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी, तनवीर शेख, भूपेंद्र सूर्यवंशी, सुभाष चौधरी, करीम भाई पार्षद, शकील भाई, परवेज भाई, आसिफ भाई उपस्थित थे।