• Tue. Jul 22nd, 2025

    देवास पुलिस की सघन जिलास्तरीय चैकिंग

    ByNews Desk

    May 7, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    – होटलों, लॉज और धर्मशालाओं में रुकने वालों पर विशेष नजर

    – शहर और ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त और औचक जांच अभियान, अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी निगरानी

    देवास। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा समस्त जिलों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देश के तहत जिलेभर में होटलों, लॉज, धर्मशालाओं और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

    इसी कड़ी में देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में आज पूरे जिले में व्यापक स्तर पर चेकिंग और गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य रात्रि के समय होटलों और लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों की जांच कर किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है।

    Dewas crime news

    पुलिस का समन्वित अभियान-
    अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में किया गया। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना/चौकी प्रभारियों की अगुवाई में पुलिस बल ने आज दिनांक 7 मई को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गश्त के साथ-साथ मोबाइल वाहनों से भ्रमण कर जांच अभियान को अंजाम दिया।

    पुलिस टीमों ने होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर औचक जांच की। इसमें विशेष रूप से उन लोगों पर नजर रखी गई जो अन्य जिलों या राज्यों से आकर रुके हुए हैं।
    जांच के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि होटल अथवा लॉज में ठहरने वाले व्यक्तियों की मुसाफिरी रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज है या नहीं। साथ ही, इन लोगों की पहचान, उनका व्यवसाय, आने-जाने का उद्देश्य और ठहरने की अवधि जैसी जानकारियों की भी पुष्टि की गई।

    Dewas crime news

    शराब सेवन और अवैध जमावड़ों पर कार्रवाई:
    अभियान के दौरान शराब दुकानों के आसपास बैठकर शराब पीने वाले लोगों को सख्त हिदायतें दी गईं और मौके से हटाया गया। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के जमा हो रहे लोगों को समझाइश दी गई और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई।

    सतत अभियान जारी रहेगा:
    पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी लगातार किए जाएंगे। पुलिस की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।