राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजय को सुयश

इंदौर। अखिल भारतीय विद्युत मंडल की 46वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र के कोल्हापुर, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई।
कोल्हापुर की प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की एथलेटिक टीम में खेलते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के विजय तिवारी ने 4×400 रिले रेस में भाग लेकर कांस्य पदक प्राप्त किया।
इसी तरह मध्यप्रदेश की टीम से खेलते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कबड्डी खिलाड़ी रवि बडोनिया ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व शिमला में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र पावर टीम को तीन मैच जितवाए। चौथा मैच सेमीफाइनल के रूप में महाराष्ट्र से हुआ। इसमें भी रवि का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।



