• Sat. Jul 26th, 2025

    क्षिप्रा के स्कूल में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू, बच्चों में दिखा उत्साह

    ByNews Desk

    May 3, 2025
    Yoga
    Share

     

    शिप्रा (राजेश बराना)। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्षिप्रा में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो चुकी है। यह प्रशिक्षण शिविर एक माह तक चलेगा, जिसमें बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    इस शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास तथा ग्रामीण युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। स्कूल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में चल रहे इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना है।

    Dewas news

    प्रशिक्षण में शामिल खेल:
    योग, वॉलीबॉल, खो-खो, टेबल टेनिस, दौड़, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, रस्सी कूद, संगीत, नृत्य सहित कई अन्य गतिविधियां शामिल हैं। प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा परिसर में आयोजित किया जा रहा है।

    शिविर में प्रशिक्षित हो रहे बच्चों को जिला, संभाग और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा। यह प्रशिक्षण बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का भी विकास करेगा।

    प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने बताया कि बच्चों की भागीदारी अत्यंत उत्साहजनक है और भविष्य में इन्हीं में से कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर क्षिप्रा का नाम रोशन करेंगे।