धर्म-अध्यात्म

मां चामुंडा सेवा समिति ने संतों के सानिध्य में पूर्व कलेक्टर श्री अवस्थी का किया अभिनंदन

Share

देवास। मां चामुंडा की पहाड़ी को हराभरा करने एवं सौंदर्यीकरण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कलेक्टर आशुतोष अवस्थी का सपत्नीक संत पूर्णानंदजी महाराज के सानिध्य में मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा शाल, श्रीफल, चुन्नी, पगड़ी व पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया।

इस दौरान उन्हें शारदीय नवरात्रि महापर्व का आमंत्रण पत्र भी भेंट किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सीसीएफ एके जोशी थे। श्री अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि मेरे कार्यकाल में जो भी कार्य हुआ सब मां तुलजा भवानी व चामुंडा की कृपा से ही हुआ है। मां की कृपा हम सब पर बनी रहे। मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे लगाए जाने वाला सेवा पंडाल अनुकरणीय है। सभी दानदाताओं समिति सदस्यों, समाजसेवियों के प्रति मैं कृतज्ञ हूं। जो धर्म की सेवा के इस महायज्ञ में तन, मन, धन से लगे हुए हैं।

समिति संयोजक समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया ने कहा कि श्री अवस्थी ने देवास में रहते हुए चाहे धर्म का क्षेत्र हो या विकास का क्षेत्र, सत्य निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है। इस अवसर पर मां चामुंडा सेवा समिति के पदाधिकारी समाजसेवी नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, उमेदसिंह राठौड़, इंदरसिंह गौड़, शशिकांत गुप्ता, दिनेश सांवलिया, प्रदीप लाठी, प्रेम पवार, मुकेश तिवारी, राधेश्याम बोडाना, अभिषेक अवस्थी, सुशील शिंदे आदि उपस्थित थे।

 

Back to top button