• Sat. Jul 26th, 2025

    राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा किरण मौर्य का सम्मान

    ByNews Desk

    Apr 22, 2025
    Government school behri
    Share

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय कामठखेड़ा की होनहार छात्रा किरण मौर्य ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में 108वीं रैंक, कक्षा आठवीं में 85 प्रतिशत अंक तथा रोशनी आवासीय विद्यालय में चयन जैसे उपलब्धियां हासिल कीं। इस सफलता पर विद्यालय में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

    संस्था प्राचार्य परसराम पिंडोरिया ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन करते हुए कहा, कि अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए शासन संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसका परिणाम है ग्रामीण परिवेश की बालिकाएं विभिन्न क्षेत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

    इस अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका आवासीय छात्रावास की अधीक्षिका ललिता पाटीदार व वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश यादव ने बालिका किरण को शुभाशीष देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।

    इस अवसर पर हाईस्कूल प्राचार्य लोकेंद्र परिहार, शिक्षक राजेश तंवर, गुलाबसिंह वास्केल, देवकरण चौहान, मंजू वास्केल, प्रेमनारायण पाटीदार, महेश कुर्रा उपस्थित थे।