– प्रतिष्ठित कंपनियों में मिलेगा नौकरी का अवसर
देवास। जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम “युवा संगम आयोजन” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है।
इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, चामुंडा कॉम्प्लेक्स, चौथी मंज़िल, देवास में होगा।
पात्रता:
इस ड्राइव में जिले के 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा तथा स्नातक योग्यताधारी युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्यक्ष साक्षात्कार लिए जाएंगे और उसी दिन चयन किया जाएगा।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
– शासकीय विभागों द्वारा कैरियर काउंसलिंग, स्वरोजगार योजनाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
– यह आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, जिला रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई देवास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि हमारा लक्ष्य युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराना है। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से हम न केवल युवाओं को निजी क्षेत्र से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करते हैं।
प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां-
– व्हीई कमर्शियल, देवास
– मां चामुण्डा कान्ट्रेक्टर, देवास
– भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), देवास
– आईपीएस कान्ट्रेक्टर, देवास
– कपारो इंडस्ट्रीज, देवास
– कमिन्स टर्बो, देवास
– इंदौर और देवास की अन्य निजी कंपनियां।