बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। गर्मी और उमस से परेशान लोगों को गुरुवार की शाम राहत की सांस मिली जब अचानक मौसम ने करवट ली। दिनभर चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के बाद शाम करीब चार बजे के आसपास मौसम में तेजी से बदलाव देखा गया। अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया।
कुछ ही देर में तेज आंधी के साथ रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई। बारिश की बूंदों ने जहां धरती की तपन को शांत किया, वहीं लोगों को भी भीषण गर्मी से कुछ सुकून मिला। बारिश के कारण वातावरण में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
गांव के लोगों ने बताया कि इस अचानक बदले मौसम ने कई दिनों से महसूस हो रही उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत दिलाई है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी ने बारिश का आनंद लिया। हालांकि, आंधी के कारण कुछ पेड़ों की शाखाएं टूट गईं और आम के पेड़ों से काफी मात्रा में केरियां गिर गईं, जिससे किसानों को नुकसान भी हुआ।
मौसम में अचानक बदलाव के चलते सेहत पर असर पड़ने की भी संभावना है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मौसम में वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी बढ़ सकते हैं। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग अधिक प्रभावित हो सकते हैं।