– एक व्यक्ति से 51 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी शराब जब्त
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी विभाग देवास द्वारा अवैध रूप से शराब के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
रविवार को आबकारी वृत्त देवास ब में गश्त के दौरान देवास से डबलचौकी रोड पर ग्राम चौबा पिपलिया के पास एक व्यक्ति के आधिपत्य से 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं 2 पेटी बीयर कैन कुल जब्ती 51 बल्क लीटर बरामद की गई। जब्त शराब पर इंदौर जिले के लेबल चस्पा है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है, कि इंदौर के किस व्यक्ति ने शराब उपलब्ध कराई है।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 17 हजार 490 रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक, प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष, अरविंद जिनवाल, सैनिक किशोर सिसौदिया, संतोष, अनिल अकोदिया, अनिल चौहान सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।