देवास। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक बार फिर सफलता हासिल की है। बरोठा रोड पर एक टू व्हीलर से देशी शराब का अवैध परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा गया। विभागीय टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देशी शराब जब्त की।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी विभाग देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को आबकारी वृत्त देवास ब में मुखबिर सूचना के आधार पर देवास से बरोठा रोड पर एक एक्टिवा एमपी 07 एसई 1948 पर दो बैग एवं गाड़ी की डिक्की से 316 पाव देशी शराब प्लेन का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। वह अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहा था। उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है। मदिरा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जब्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 73700 रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक आशीष, सैनिक किशोर सिसौदिया, संतोष, अनिल अकोदिया, अनिल चौहान सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।