• Sat. Apr 19th, 2025

युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहे नशे के सौदागरों के विरुद्ध देवास पुलिस की कार्रवाई

ByNews Desk

Apr 13, 2025
Dewas crime news
Share

– लगातार एक माह तक मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चिन्हित करने के बाद दी संयुक्त दबिश

– 6 थानों के 100 पुलिसकर्मियों की 25 टीमों ने 24 घण्टे के भीतर कार्रवाई कर मादक पदार्थ के बडे संगठित गिरोह किया खुलासा

– कुल 2,56,000 रुपए का मादक पदार्थ जब्त, 20 आरोपी गिरफ्तार

देवास। युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले मादक पदार्थों के सौदागरों के खिलाफ देवास पुलिस ने मिशन मोड पर जोरदार कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर जिलेभर में ताबड़तोड़ दबिशें दीं। हाईटेक तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के सहारे पुलिस ने छह थानों की 100 जवानों वाली 25 टीमों के साथ मिलकर संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर 16 किलो गांजे समेत 2.56 लाख रुपये की अवैध सामग्री जब्त की और 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

इसी क्रम में विगत 1 माह से मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 11-12 अप्रैल को संयुक्त रूप से दबिश देकर जिल के विभिन्न स्थानों पर एक साथ दबिश देकर कुल 20 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। इनके पास से लगभग 16 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया।

जब्तशुदा सामग्री – अवैध मादक पदार्थ 16 किलोग्राम गांजा कीमत 1,56,000 रुपये एवं तीन पहिया वाहन कीमत करीब 1 लाख रुपये कुल 2,56,000/- का माल जब्त।

गिरफ्तार आरोपी के नाम –
01.कलीम रज्जाक निवासी जय प्रकाश मार्ग।
02. शाहिद खान उम्र 38 साल निवासी इटावा।
03. शोयब पठान उम्र 24 साल निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी इटावा।
04. जोयेब उर्फ जोजो शेख उम्र 22 साल निवासी इटावा।
05. समीर उर्फ मोटा शाह उम्र 22 साल निवासी एकता नगर।
06.आयाज उर्फ आयान खान उम्र 20 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास।
07. समीर खां उम्र 23 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी।
08. कृष्णपाल उर्फ कृष्णा खिंची उम्र 21 साल निवासी विश्राम बाग देवास।
09. जगदीश यादव उम्र 52 साल निवासी नागुखेड़ी कांकड़।
10. अलताफ खां उम्र 20 साल निवासी गजरा गियर्स देवास।
11. सोहेल उर्फ बवाल कुरैशी उम्र 20 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास।
12. अर्जुन सिंह राजपूत उम्र 52 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला भौरासा।
13. अजय उर्फ अज्जू लोधी उम्र 27 साल निवासी लोधी मोहल्ला भौरासा।
14. सलीम मंसूरी उम्र 62 साल निवासी आजाद चौक भौरासा।
15. जलाल मंसूरी उम्र 27 साल निवासी आजाद चौक भौरासा।
16. इसरार खान उम्र 42 वर्ष निवासी नेवरी रोड वारसी नगर देवास।
17. अयूब शेख उम्र 43 वर्ष निवासी मोहसिनपुरा देवास।
18. गाजु उर्फ गाजी खान निवासी मिर्जा बाखल।
19. इरफान मंसूरी उम्र 22 साल निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग गांजा भांग चैराहा देवास।
20. सोहेल शेख उम्र 24 साल निवासी एमजी कालोनी देवास।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकान्त चौरसिया, थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मंजू यादव, थाना प्रभारी भौंरासा निरी. प्रीति कटारे, थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी, थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित पटेल, उनि शैलेन्द्र परमार, अरूण पिपल्दे, यश नाईक, सउनि राकेश तिवारी, शारदा ठाकुर, प्रआर घनश्याम, पवन पटेल, आर मातादीन, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह, अरूण चावडा, उनि गोपाल चौधरी, राहुल परमार, तरुण बोडके, गौरिशंकर यादव, सउनि राजेश नायला, कमल सिंह, निलेश राणा, उनि विजय सोनी, प्रआर सुरेश धाकड़, आर हर्षित, आर अजय जाट, जय सिंह गुर्जर, उनि राकेश नरवरिया, जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, सर्जनसिंह मीणा, आर नरेन्द्र, गोविन्द, मोनिका, प्रआर मनोज पटेल, आर सूरज, उदयप्रताप सिंह, गोपाल, उनि नरेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि नितिन चौहान, सउनि संजय तंवर, सउनि राकेश सिंह, सउनि रवि वर्मा, प्रआर अशोक चौहान, प्रआर राजेन्द्र शर्मा, अभिषेक पाण्डे, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रआर बृजेन्द्र मालवीय, प्रआर भगवती प्रसाद, कमल वर्मा, जितेन्द्र तोमर, आर उमेश सिंह भदौरिया, आर अरुण रावत, भूपेन्द्र जादौन, लोकेश दांगी, पंकज खत्री, जोजन सिंह राजपूत, दीपक राजपूत, बलवान, रणजीत पाटीदार, नेहा नागर, सायबर सेल प्रआर. शिवप्रताप सिंह सेंगर एवं सचिन चौहान, सैनिक मुकेश पटेल, राहुल पटेल, बाबूलाल, बाबूलाल पटेल, सुभाष दुबे का सराहनीय योगदान रहा।