• Sat. Apr 19th, 2025

ऑनलाइन गेम की लत ने बना दिया चोर, देवास पुलिस ने 7 बाइक समेत आरोपी को दबोचा

ByNews Desk

Apr 12, 2025
dewas crime news
Share

 

देवास। ऑनलाइन गेमिंग की लत और कर्ज़ के बोझ ने एक युवा को अपराध की राह पर ला खड़ा किया, लेकिन देवास पुलिस की सतर्क निगाहों और ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जनसहयोग से लगे कैमरों की पैनी नज़र से यह शातिर चोर ज्यादा दिन तक बच नहीं सका।

जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस की तकनीकी दक्षता और टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण है।

जिले में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौंरासा प्रीति कटारे के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। सीसीटीवी कैमरे एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर संदीप पिता कैलाश नारायण उम्र 23 साल निवासी ग्राम कमलसरा थाना पचोर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी ने थाना भौंरासा एवं जिला शाजापुर, शुजालपुर, इंदौर से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपी ने बताया, कि वह ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण कर्ज़ मे होने से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के विरुद्ध थाना भौंरासा पर अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जब्तशुदा सामग्री: 7 मोटरसाइकल कुल अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए।

सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्रीमती कटारे, सउनि रवि वर्मा, संजय तंवर, प्रआर अशोक चौहान, जितेन्द्र तोमर, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, बृजेन्द्र मालवीय, आर उमेश भदौरिया, अरुण रावत, दीपक राजपूत, भूपेन्द्र जादौन, पंकज खत्री, जोजनसिंह दरबार एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।