• Sat. Apr 19th, 2025

देवास पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3500 किलोमीटर पीछा कर पकड़े आरोपी

ByNews Desk

Apr 12, 2025
Dewas crime news
Share

– दिनदहाड़े रैकी कर सूने मकानों में चोरी करते थे

– आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में करते थे चोरी

– चोरी के मास्टरमाइंड सहित 2 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवास। शहर के चंद्रतारा कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीमों ने करीब 3500 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया और आखिरकार इंदौर-भोपाल बायपास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी देश के कई राज्यों में चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। देवास पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

आज प्रेस वार्ता में एसपी पुनीत गेहलोद ने इस संबंध में जानकारी दी। 22 मार्च को चंद्रतारा कॉलोनी अन्तर्गत स्थित एक सूने मकान से दिनदहाड़े सोने-चांदी के आभूषण एवं दो पहिया वाहन चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर से तत्काल थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मंजू यादव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची एवं घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नाहर दरवाजा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती यादव के नेतृत्व में 2 विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरा चेक किए।

ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाए जा रहे सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों द्वारा घटना करना कैद हुआ। फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीमों ने आरोपियों का लगभग 3500 किमी तक तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, इंदौर में पीछा किया।

11 अप्रैल को आरोपियों को रसूलपुर इंदौर-भोपाल बायपास से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर सहित मध्यप्रदेश के भोपाल, रायसेन, इंदौर, देवास जिलों में चोरी करना स्वीकार किया है।

जब्त सामग्रीः बुलेट मोटरसाइकल कीमत करीब 2 लाख रुपए, सोने-चांदी के आभूषण कीमत करीब 3.5 लाख रुपए। कुल 5.5 लाख का माल जब्त।

गिरफ्तार आरोपी-
– दावूलूरी लिकिथ उर्फ नानी पिता डी. प्रसाद उम्र 24 साल निवासी बालरेड्डी नगर फिल्म नगर थाना जुवली हिल्स जिला हैदराबाद (तेलंगाना)।
– मोहम्मद अशरफ पिता मोहम्मद फारूख उम्र 22 साल निवासी ग्राम धमान थाना बनी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर)।
– मुजफ्फर हुसैन उर्फ झिग्गा पिता मोहम्मद लतीफ उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोटी चंडीहार थाना बनी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर)
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती यादव, निरीक्षक बीना दुबे, उनि राहुल पाटीदार, सउनि द्वारकाप्रसाद माछीवाल, प्रआर नीतेश द्विवेदी, यशवंत सिंह तोमर, रविसिंह भदौरिया, धर्मराज सिंह, भगवान सिंह राठौर, आर विशाल मुवेल, विकास पटेल, नवदीप महाजन एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिव प्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।