• Tue. Jul 15th, 2025

    छत से बिजली, सरकार से सब्सिडी! उज्जैन संभाग में सोलर ऊर्जा क्रांति की पूरी कहानी यहां पढ़ें

    ByNews Desk

    Apr 7, 2025
    Solar panelsSolar panels
    Share

    उज्जैन। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना का अत्यंत गंभीरता से संचालन कर रही है। पिछले वर्ष से प्रारंभ पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना में भी उज्जैन संभाग में हजारों उपभोक्ताओं को सब्सिडी राशि डीबीटी से प्राप्त हुई है।

    कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि संभाग में एक ओर जहां 7700 स्थानों पर संयंत्र स्थापित हैं, वहीं सबसे ज्यादा रूफ टॉप सोलर नेट मीटर उज्जैन जिले में लगे हैं। इनकी संख्या वर्तमान में करीब 2900 हैं। इसके बाद दूसरे क्रम में देवास जिले में 1800 स्थानों पर सूरज की किरणों से बिजली तैयार हो रही है। तीसरे क्रम पर रतलाम जिला 1220 कनेक्शनों वाला क्षेत्र हैं। इसके बाद नीमच जिला 770, मंदसौर जिला 740, शाजापुर जिला 265, आगर जिले में 75 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर मीटर स्थापित हैं। ये संयंत्र निम्न दाब और उच्च दाब उपभोक्ताओं के यहां स्थापित हैं।

    प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया, कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद उज्जैन संभाग के भी हजारों में उपभोक्ताओं को अधिकतम 78 हजार की सब्सिडी प्रति उपभोक्ता मिली है।

    लगभग तीन हजार उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी डीबीटी से मिली हैं। यह सब्सिडी कुल राशि के रूप में करोड़ों रूपए की हैं। उज्जैन संभाग में रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना के तहत कुल 50 मैगावाट से ज्यादा के संयंत्र स्थापित हैं।