देवास। श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर पर कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया।
ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी एवं उपस्थित संस्था से जुड़े भाई-बहनों ने मां की चुन्नी ओढ़ाकर कन्याओं की पूजा व आरती की। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की पूजा करते हैं। कन्या पूजा क्यों करते हैं, क्या महत्व है इसका। कन्या पूजन इसलिए करते हैं, क्योंकि ये परमात्मा शिव की उत्पन्न की गई शक्तियां हैं। मां दुर्गा से शक्ति का, मां लक्ष्मी से धन का और मां सरस्वती से हम ज्ञान व बुद्धि का वरदान मांगते हैं। मां दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी भी कहा जाता है। मां दुर्गा की उपासना कर हम अपने नकारात्मक दृष्टिकोण बुरे विचारों को त्यागने की शक्ति चाहते हैं। जब दुर्विचारों का नाश होता है और आत्म शुद्धिकरण हो जाता है तब आत्मा में दिव्य शक्तियों का संचार होता है। फिर व्यक्ति वास्तविक धन को अर्जित करने की पात्रता हासिल कर लेता है।
उन्होंने कहा, कि वास्तविक धन अर्थात श्रेष्ठ चरित्र का धन, उच्च संस्कारों का धन, सद्गुणों का धन। जब व्यक्ति अपने आसुरी संस्कारों का नाश करके आत्म शुद्धिकरण व श्रेष्ठ चरित्र श्रेष्ठ संस्कारों सद्गुणों को पाता है तब व्यक्ति में आध्यात्मिकता को ग्रहण करने की क्षमता व शक्ति आती है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अपुलश्री दीदी, ज्योति दीदी, इंदिरा दीदी, हेमा वर्मा बहन, सफला बहन, रत्न प्रभा बहन, विवेक भाई, सुनील भाई, बंसीलाल राठौर भाई सहित संस्था से जुड़े भाई बहन उपस्थित थे।