• Mon. May 5th, 2025 11:35:35 AM

ग्रीष्मकाल में बिजली की ट्रिपिंग से मिलेगी राहत

ByNews Desk

Apr 7, 2025
Indore news
Share

– हाईकोर्ट क्षेत्र, बस स्टैंड, स्टेशन, एमजी रोड के लिए नई बिजली लाइन

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर वृत्त इंदौर के अधीन पूर्व शहर संभाग द्वारा चंबल स्थित 132 केवी ग्रिड से हाईकोर्ट, रीगल क्षेत्र के लिए विशेष रूप से नया 33 केवी फीडर स्थापित किया जा रहा है। इसका कार्य तेजी से जारी है।

इस नए कार्य से हाईकोर्ट क्षेत्र, रीगल, ग्वालटोली, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास, एमजी रोड इत्यादि इलाकों में ग्रीष्मकाल के दौरान बिजली की डबल लाइन से सप्लाय व्यवस्था संभव हो सकेगी। इस नए कार्य से शहर के पूर्व संभाग के तहत वंदना नगर ग्रिड से एमजी रोड व अन्य इलाकों के लिए बिजली की भारी मांग के दवाब को कम किया जा सकेगा।इससे एक ओर जहां ओवर लोड के कारण ट्रिपिंग खत्म हो जाएगी, वहीं भीषण गर्मी के दौरान प्रस्तावित ज्यादा बिजली मांग को भी पूरा किया जा सकेगा।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर पूर्व शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि आरडीएसएस मद से इस कार्य को अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। नए पोल के साथ ही करीब ढाई किमी क्षेत्र में डॉग कंडक्टर (तार) स्थापित किए जा रहे हैं।

Shri shri ravishankar vidya mandir, indore