क्राइम

6 साल से फरार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऑपरेशन हवालात में बड़ी सफलता

Share

– अब तक 328 फरार आरोपी आ चुके हैं कानून के शिकंजे में

देवास। देवास जिले में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन हवालात के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

थाना पीपलरावां पुलिस ने 6 वर्षों से फरार चल रहे तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। तकनीकी साक्ष्यों और मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से पुलिस को यह सफलता मिली।

ऑपरेशन हवालात के तहत अब तक कुल 328 फरार आरोपियों को दबोचा जा चुका है, जिन पर 64,000 रुपए का इनाम घोषित था।

थाना पीपलरावां पुलिस के द्वारा चोरी संबंधी मामले में 6 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी भगवान सिंह उम्र 38 साल, दिलीप उम्र 47 साल व राजेन्द्र उम्र 40 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश किया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 1 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिले में ऑपरेशन हवालात की शुरूआत की गई है। इसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम थाना पीपलरवां के द्वारा प्रकरण के आरोपीगण 6 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में इंचार्ज थाना प्रभारी पीपलरावां विजेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में ऑपरेशन हवालात के तहत विशेष टीम गठित की, जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी।

Shri shri ravishankar vidya mandir, indore

4 अप्रैल को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली, कि फरार स्थायी वारंटी आरोपियों को ‍देवास में देखा गया है, जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया। उक्‍त टीम ने सफलतापूर्वक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्‍यायालय सोनकच्छ के समक्ष पेश किया।

उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज तक 328 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर कुल 64 हजार रुपए का इनाम उद्घोषित था।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button