अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई

– कार से 2 पेटी व एक्टिवा से एक पेटी देशी शराब का परिवहन करते हुए 2 व्यक्ति गिरफ्तार
देवास। जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 28 और 29 मार्च को देवास शहर में दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने इन अभियानों को अंजाम दिया।
अवैध शराब परिवहन पर शिकंजा-
मुखबिर की सूचना पर आबकारी वृत्त देवास ब में 29 मार्च को एक एक्टिवा (MP 41 MR 5116) से एक पेटी देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। इससे पहले, 28 मार्च को एक कार (MP 41 CA 1655) से दो पेटी देशी मदिरा प्लेन ले जाते हुए एक अन्य व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। दोनों मामलों में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
जब्त सामग्री का बाजार मूल्य-
इस अभियान के तहत जब्त की गई शराब और वाहनों की कुल कीमत करीब 3,10,000 रुपए आंकी गई है।
कार्रवाई में शामिल टीम-
अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक आशीष, सैनिक किशोर सिसोदिया, संतोष एवं अनिल ककोड़िया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा-
सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित ने स्पष्ट किया है, कि जिले में अवैध शराब निर्माण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




