• Sat. Apr 19th, 2025

अभा स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगी इंदौर की महिला खिलाड़ी

ByNews Desk

Mar 27, 2025
Indore news
Share

 

इंदौर। जबलपुर में पिछले सप्ताह विद्युत मंडल की 46वीं अंतरक्षेत्रीय क्रीडा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज कर ट्राफी प्राप्त करने वाली इंदौर क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों ने गुरुवार अपराह्न प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह से भेंट की।

प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने इन्हें जबलपुर शानदार जीत दर्ज करने पर बधाई दी एवं आगामी माह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। प्रबंध निदेशक से मिलने वाली खिलाड़ियों में रिंकी शर्मा, प्रीति शुक्ला, श्वेता मंडलोई, शारदा शैलू, प्रियंका देवड़ा, आराधना कुलकर्णी शामिल थीं।

चयनित खिलाड़ी आगामी माह में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) व अन्य राज्यों के तत्वावधान में आयोजित अभा विद्युत मंडल की टेबल टेनिस, कैरम, टेनीकोईट, प्रतियोगिता में भाग लेंगी।