इंदौर

अंतरक्षेत्रीय महिला खेल प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप ट्रॉफी इंदौर के नाम

Share

 

इंदौर। केंद्रीय क्रीड़ा और कला परिषद जबलपुर के तत्वावधान में जबलपुर के मशाल परिसर और ज्योति क्लब में 46वीं अंतरक्षेत्रीय महिला खेल प्रतियोगिता 17 से 19 मार्च तक आयोजित हुई।
इसमें मप्रपक्षेविविकं इंदौर की प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 खेलों में शीर्ष 3 स्थान प्राप्त कर 46वीं अंतरक्षेत्रीय चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।

कैरम का एकल मैच अंकिता माहेश्वरी ने जीता, प्रियंका गुर्जर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कैरम का युगल खेल भी इन्हीं दोनों ने जीता। टेबल टेनिस एकल में सुश्री श्वेता मंडलोई ने जीत दर्ज की तथा टेबल टेनिस युगल में आराधना कुलकर्णी के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

टेनीकोइट एकल में रिंकी शर्मा ने जबलपुर क्षेत्र की मनीषा झारिया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रीति शुक्ला ने भोपाल क्षेत्र की पूजा को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने टेनीकोइट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए किया गया है।

इन विजेताओं को प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, संयुक्त सचिव संजय मालवीय आदि ने बधाई दी और अगली प्रतियोगिताओं के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button