• Fri. Mar 28th, 2025

इंदौर और उज्जैन के युवाओं के लिए फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री में करियर बनाने का अवसर

ByNews Desk

Mar 12, 2025
Film set
Share

– एक्टिंग, फोटोग्राफी और पटकथा लेखन का विशेष प्रशिक्षण 

इंदौर। फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार अवसर आ रहा है। कलाव्योम फाउंडेशन, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश सरकार, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (नई दिल्ली), मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय (भोपाल) और रंगाभास नाट्यशाला के संयुक्त तत्वावधान में एक्टिंग, फोटोग्राफी और पटकथा लेखन का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण 12 से 22 अप्रैल तक इंदौर में और 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक उज्जैन में आयोजित होगा। प्रशिक्षण के लिए 1500 रुपये नाममात्र पंजीकरण शुल्क रखा गया है, जिससे अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें।

प्रशिक्षण में क्या होगा खास?
यह प्रशिक्षण उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं। इसमें अनुभवी प्रशिक्षकों और इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा।

✅ फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर: प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को इस क्षेत्र में करियर बनाने के मार्गदर्शन और अवसर मिलेंगे।
✅ प्रसिद्ध फिल्म और क्रिएटिव एक्सपर्ट्स से प्रशिक्षण: जाने-माने प्रशिक्षक इस कार्यशाला में मार्गदर्शन देंगे।
✅ मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र: प्रशिक्षण पूरा करने पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
✅ फिल्म सेट पर अनुभव: युवाओं को वास्तविक फिल्म शूटिंग सेट पर जाने और फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझने का अवसर मिलेगा।
✅ फिल्म कलाकारों से संवाद का मौका: इंडस्ट्री के दिग्गजों और विशेषज्ञों से मिलने व उनके अनुभवों से सीखने का मौका मिलेगा।

कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया, कि आज के दौर में फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है और इसमें करियर बनाने के अनगिनत अवसर मौजूद हैं। हमारा उद्देश्य युवाओं को इस क्षेत्र में प्रवेश दिलाने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने का है। यह प्रशिक्षण न केवल उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेगा, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री से जोड़ने में भी मदद करेगा।

कैसे करें पंजीकरण?
इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं:

👉 पंजीकरण फॉर्म भरें
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd9u_u5Fb_Qgy083tKeEIw8E0U_lcbpyWfyBF1lWCEJOcO-bQ/viewform?usp=header
साथ ही, अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप करें: 9479790461

बेहतरीन अवसर-
फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक बेहतरीन अवसर है। सीमित सीटों के कारण जल्द से जल्द पंजीकरण करवाकर इस सुनहरे मौके का लाभ उठाएं और अपने सपनों को नई उड़ान दें।