• Thu. Mar 27th, 2025

आरडीएसएस के मार्च अंत तक के लक्षित कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश

ByNews Desk

Mar 11, 2025
Indore news
Share

 

-एजेंसियों के प्रतिनिधियों की मीटिंग में चेताया एमडी श्री सिंह ने

इंदौर। रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के कार्य केंद्र शासन, मप्र शासन के साथ ही बिजली कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले हैं। इन कार्यों में समय पालन और गुणवत्ता को लेकर सभी अधिकारी एवं कार्य एजेंसियों के प्रतिनिधि गंभीरता बरते। इसमें लापरवारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मार्च अंत तक लक्ष्य वाले आरडीएसएस के जो भी कार्य तय है, इन्हें आगामी तीन सप्ताह में हर हाल में पूर्ण करना होगा, इसके लिए कर्मचारियों की संख्या तत्काल रूप से बढ़ाई जाए।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने ये निर्देश दिए। मंगलवार को कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों के अधिकारियों एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य करने वाली एजेसिंयों के प्रतिनिधियों की मीटिंग में उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्च अंत तक नए ग्रिड, फीडर विभक्तिकरण, फीडर आंतरिक संयोजन, ट्रांसफार्मर, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर , कंडक्टर इत्यादि के जितने भी कार्यों की समय सीमा निर्धारित हैं, ये सभी कार्य शत प्रतिशत हो जाए।

श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि फील्ड के कार्यों में गति लाए, दैनिक पर्यवेक्षण करे, उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यों में विलंब की स्थिति निर्मित न हो।

एमडी श्री सिंह ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा जिस क्षेत्र या कार्य एजेंसी के कार्य़ों में सुधार करने की सूचना दी गई हैं, वहां अविलंब सुधार कार्य किया जाए।

श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि कार्य एजेंसी ग्रिडों, लाइनों, ट्रांसफार्मर व अन्य कार्यों के लिए मटेरियल पर्याप्त मात्रा में रखे, ताकि विलंब जैसी स्थिति निर्मित न हो।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, अधीक्षण अभियंता आरबी दोहरे आदि ने विचार ऱखे।