• Sat. Mar 15th, 2025

होलिका दहन बिजली लाइनों से दूर करने की अपील

ByNews Desk

Mar 8, 2025
Holi
Share

 

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने होलिका दहन कार्य बिजली लाइनों से दूर करने की अपील की है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लाइनों में बिजली चौबीसों घंटे प्रवाहमान रहती है। लाइनों, केबल के नीचे होलिका दहन से तार, केबल पिघल सकते है अथवा टूट सकते हैं। इसी तरह ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन से आग लग सकती है।

होलिका दहन आयोजक बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मर से पर्याप्त दूरी बनाकर होलिका दहन करे, ताकि इस पर्व में किसी प्रकार की हानि या हादसे की स्थिति निर्मित न हो। विद्युत कंपनी ने लाइनों, ट्रांसफार्मर, पोल के पास गीला रंग भी न उड़ाने की अपील की है।