स्वास्थ्य

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अमलतास विश्वविद्यालय में मातृशक्ति का सम्मान

Share

देवास। अमलतास विश्वविद्यालय ने भारत विकास परिषद विक्रमादित्य, उज्जैन और पंजाब नेशनल बैंक, उज्जैन के सहयोग से 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति का सम्मान किया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि जयति सिंह (सीईओ, जिला पंचायत, उज्जैन) उपस्थित रहे एवं विशेष अतिथि भगवान शर्मा (संरक्षक, भारत विकास परिषद, विक्रमादित्य, उज्जैन) और विजय कुमार (मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, उज्जैन) भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरदचन्द्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुलसचिव संजय रामभोले ने सभी आगंतुकों, चिकित्सकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ. नीलम खान, डॉ. संगीता तिवारी, डॉ. अनीता घोडके, डॉ. योगेंद्र भदौरिया, डॉ. अंजलि मेहता, डॉ आस्था नागर, डॉ. सोनिका श्रीवास्तव, अदिति दुबे, नेहा गौर, अश्विन तंवर, शिक्षक व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

अमलतास विश्वविद्यालय के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति के सम्मान और उनके योगदान को सराहने का अवसर है। महिलाएं समाज की रीढ़ हैं, जो न केवल परिवार बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अमलतास विश्वविद्यालय नारी सशक्तिकरण के प्रति समर्पित है और हम सभी मातृशक्ति के योगदान को नमन करते हैं।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button