धर्म-अध्यात्म

बेहरी में अखंड रामचरितमानस पारायण का दिव्य आयोजन 6 मार्च से

Share

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। धर्म और आस्था की अलौकिक धारा बहाने के लिए मनकामेश्वर हनुमान भोमियाजी मंदिर में अखंड रामचरितमानस पारायण का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

यह पावन अनुष्ठान फाल्गुन शुक्ल सप्तमी, गुरुवार, रोहिणी नक्षत्र 6 मार्च से आरंभ होगा और चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, हनुमान जन्मोत्सव, 12 अप्रैल को दिव्य महाप्रसाद एवं भंडारे के साथ संपन्न होगा।

संत ब्रह्मलीन केशवदासजी त्यागी महाराज की प्रेरणा और क्षेत्रवासियों के सहयोग से इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ हो रहा है। प्रतिदिन मंदिर के पुजारी पंडित विद्याधर वैष्णव द्वारा पूजन-अर्चन संपन्न कराया जाएगा।

रामचरितमानस केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि कलियुग के पापों का नाश करने वाली संजीवनी है, जो मानव हृदय को पवित्र करने का मार्ग दिखाती है।

दिव्य झांकियों से सजेगा मंदिर-
पूरे मंदिर परिसर को दिव्य सजावट और भव्य झांकियों से अलंकृत किया जाएगा। रामचरितमानस में सात सुंदर सीढ़ियां हैं, जो श्री रघुनाथ जी की भक्ति प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती हैं। वेदों और संत महात्माओं द्वारा गाए जाने वाला यह पवित्र ग्रंथ जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति दिलाने का संजीवनी उपाय है।

समापन पर यज्ञ और भंडारा-
12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात भक्तों के लिए महाप्रसाद भंडारा रखा जाएगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार करेगा और भक्तों को श्रीराम की कृपा से ओत-प्रोत कर देगा।

Related Articles

Back to top button