• Sun. Mar 16th, 2025 7:27:05 PM

दिन दहाड़े सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

ByNews Desk

Mar 3, 2025
Oplus_131072
Share

• “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” में जनसहयोग से लगाए कैमरों की मदद से पकड़ाए चोर
• चोरी गए सोने के गहने को गलाने से पहले पहुंची पुलिस
• चोरी करने वाले आरोपी एवं खरीदार को किया गिरफ्तार

देवास। थाना हरणगांव पुलिस ने “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत दिनदहाड़े सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जनसहयोग से लगे कैमरों की मदद से चोरों को पकड़ा और चोरी गए सोने के गहनों को गलाने से पहले ही बरामद कर लिया।

फरियादी दिनेश पटेल ने थाना हरणगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 मार्च को सुबह करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ ग्राम सिराल्या गए थे। दोपहर 3 बजे जब वे लौटे, तो घर का सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि गोदरेज अलमारी में रखे सोने के गहने—तीन सतपुतली, एक सोने की अंगूठी (3 ग्राम) और 500 नगद समेत कुल 80,500 का सामान चोरी हो चुका था।

पुलिस कार्रवाई-
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरनारायण बाथम और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी हरणगांव शुभम परिहार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

तकनीकी निगरानी, मुखबिर तंत्र और फिजिकल इन्वेस्टिगेशन के जरिए पुलिस ने दीपक पिता नंदकिशोर जाट (32 वर्ष) निवासी ग्राम कांकरिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी विक्रम पिता हरिशंकर जाट (42 वर्ष) निवासी ग्राम कांकरिया का नाम उजागर किया। दोनों आरोपियों ने चोरी किए गए गहनों को खातेगांव के सर्राफा व्यापारी ललित सोनी (48 वर्ष) को 43,000 रुपए में बेचने की बात कबूली।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्राफा व्यापारी की दुकान पर दबिश दी और चोरी का माल बरामद कर ललित सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त की गई।

बरामद सामग्री-
सोने की तीन सतपुतली,
एक सोने की अंगूठी,
500 रुपए नगद।
कुल कीमत: 80,500 रुपए।

अपराध करने का तरीका-
आरोपियों ने दिनदहाड़े सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने के गहनों को चुराकर उन्हें बेच दिया।

सराहनीय कार्य-
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी हरणगांव शुभम सिंह परिहार, प्रआर अरुण आर्य, आरक्षक बलराम मंडलोई, संदीप ठाकुर एवं सैनिक संदीप तोमर की विशेष भूमिका रही।