• Sun. Jul 20th, 2025

    रांग साइड तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए ट्रैक्टर चालक को पकड़ा, ट्रैक्टर जब्त किया

    ByNews Desk

    Feb 28, 2025
    dewas police
    Share

     

    देवास। सड़क पर रफ्तार का कहर रोकने और आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए देवास पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने रसुलपुर चौराहा पर लहराते हुए गलत दिशा में ट्रैक्टर दौड़ाने वाले चालक पर सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन जप्त कर लिया।

    चौराहे पर खड़ा कर दिया ट्रैक्टर, यातायात बाधित-

    पुलिस टीम गश्त के दौरान जब रसुलपुर चौराहा पहुंची, तो वहां एक ट्रैक्टर चालक को गलत दिशा से तेज गति में वाहन लहराते हुए आते देखा। चालक ने लापरवाही की हद पार करते हुए चौराहे पर ही ट्रैक्टर खड़ा कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया और चालक को हिरासत में लिया।

    ट्रैक्टर जब्त-
    पूछताछ में चालक की पहचान संदीप जाट (38 वर्ष), निवासी रसुलपुर, देवास के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना औद्योगिक क्षेत्र में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस की सख्त चेतावनी, यातायात नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई-
    पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर देवास पुलिस लगातार सड़क हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और एएसपी (यातायात/ग्रामीण) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल व थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

    पुलिस टीम की शानदार भूमिका-
    इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र राणा और आरक्षक लक्ष्मीकांत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देवास पुलिस ने दोहराया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।