धर्म-अध्यात्म
1 महीने 11 दिन बाद मौन व्रत समाप्त करेंगे पंडित बाबूलाल शर्मा

भौंरासा (मनोज शुक्ला) ग्राम भलाईकला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुजारी, महामंडलेश्वर पंडित बाबूलाल शर्मा, कल अपने 1 महीने 11 दिन के मौन व्रत का समापन करेंगे।
भलाईकला ग्राम के अर्जुन सेंधव ने बताया कि महाराज बाबूलाल शर्मा ने 14 जनवरी से 1 मार्च 2025 तक क्षेत्र, प्रदेश एवं देश की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए मौन व्रत रखा था। यह व्रत सुबह 10:00 बजे विधिवत रूप से समाप्त किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्रामीणों सहित आसपास के क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर महाराज के दर्शन एवं भोजन प्रसादी का लाभ लेने की अपील की गई है।
ग्राम भलाईकला और आसपास के क्षेत्रों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।



